बुझे हुए खुर्शीदों की बात रहने दो
कुछ देर और अभी रात रहने दो
(खुर्शीद - सूरज)
जाना है तो चले जाना कल हमें छोड़कर
एक दिन तो और अभी साथ रहने दो
शबे-बादा है आज पीकर झूमेंगे रिन्दा
बयानी-ए-दर्दे-दिलो-जज़्बात रहने दो
(शबे-बादा - शराब पीने की रात; रिन्दा - शराबी; बयानी - बताना)
गुज़र गई उम्र और कुछ ना पाया
कुछ दिन और अभी ए हयात रहने दो
(हयात - ज़िन्दगी)
मैं जितना चला, उफक उतना ही दूर गया
अब क्या जीत और क्या मात रहने दो
(उफक - horizon)
मस्जिद में पिला देगा ज़ाहिद को पैमाना
गुलफाम को क़ाफिरों में शामिलात रहने दो
(ज़ाहिद - religious teacher; क़ाफ़िर - athiest)
Amazing one... U r for sure growing...
ReplyDeleteShould it be "maat" or "haar" in the 3rd last sentence..
Beautiful composition..