Courtesy : Google Images |
इस बार जब मिलेंगे
कॉफ़ी हाउस चलेंगे
कॉफ़ी पिएँगे
सैंडविच खाएँगे
सिगरेट पिएँगे
धुआँ उड़ाएँगे
फिर और कॉफ़ी मंगाएँगे
एक और सिगरेट जलाएँगे
जब ये सिगरेट बुझ गई
तो chewing gum चबाएँगे
chewing gum चबाते हुए
अपने घर निकल जाएँगे
ध्यान रखेंगे
कि सैंडविच, कॉफ़ी, chewing gum
खाने, पीने, चबाने में
मुँह व्यस्त रहे
और इसे मिल ना पाए मौका
ज़्यादा कुछ कहने का
नहीं तो जाने
ये क्या क्या कह जाता है
दिल की बातें, सच्ची बातें
सब बाहर ले आता है
कोई बात बुरी लग जाती है
हम में से कोई रूठ जाता है
हम मुँह को इतना ही मौका देंगे
कि कॉफ़ी की चुस्कियों के बीच
छोटे से अंतराल में
बस हम्म, हाँ करते हुए
ये छोटी-मोटी बातें कह सके
बगैर जरूरत की
इधर-उधऱ की
इसलिए निश्चिंत रहो
अब कोई फजीहत ना होगी
अच्छी बातचीत होगी
तो बता देना जब वक़्त हो
हम मिलेंगे
कॉफ़ी हाउस चलेंगे