Saturday, April 7, 2012

पूँजीवाद के समय में प्यार

अमेरिका की किसी कंपनी के कंप्यूटर में
कुछ गड़बड़ हो गयी
तुम गई उसे ठीक करने के लिए
और फिर वहीँ रह गयी

यहाँ तुम्हारे पीछे से
उस झील को काई ने ढक लिया
जिस झील के किनारे बैठ कर
हम चाँद को निहारा करते थे
घास धूप में जल गयी
और वह बेंच जिस पर
मैंने तुम्हें पहली बार छुआ था
बस्ती के बच्चे
उसकी फट्टियाँ उखाड़ कर ले गए
कुछ दिनों बाद बेंच ही गायब हो गया
कोई उसे कबाड़ी वाले को बेच गया

तुम्हारे अमेरिका जाने के बाद
इस जगह पर अब एक
शोपिंग कॉम्पलेक्स बनने वाला है
जानेमन
पूँजीवाद हमारे प्यार को निगल गया

उस बेंच के लोहे को
भट्टी में जलाया गया, पिघलाया गया
ठंडा पड़ा, कठोर हुआ
फिर ठोक-पीट कर
उस से ताजमहल बनाया गया
जो आर्ट गैलरी  के शोकेस में सजा दिया
ऐसे ही पचास ताजमहल की कतार में
कीमत थी चार हज़ार रूपये
लेकिन वह ज़ंग खा गया
उसकी एक मीनार टूट गई
और गुम्बद में दरार पड़ गई
मैंने देखा नहीं पर मैं जानता हूँ.
वह साँचेकार
मेरे सपनों में आता है बार-बार
और मुझे गालियाँ दिया करता है

मैं न कॉम्पलेक्स की योजना बनाने वालों में हूँ
और न उसकी दीवारें बनाने वालों में
मैं बंजारों में शामिलात हूँ
मेरे पास ज़्यादा रूपये नहीं
पर विदेश जाने पर, सुना है,
बहुत से अलाऊंस और इनसैनटिव मिलते हैं
अपने उस महंगाई भत्ते में से, हो सके तो,
पुराने प्यार की खातिर
कुछ रूपये उस साँचेकार को दे देना
   

6 comments:

  1. Yes it is an easy read in Devnagri. A very eclectic voice , certain words spurt your visual before my eyes for instance the word,' phatiyan'.

    There are lines with great aesthetic appeal but you donot sustain it. You waver , at times slipping into brazen lines -a straight fall from poetic to prosaic.

    Though I liked reading it ..in parts great

    ReplyDelete
  2. Please dissect it without hesitation. Your feedback has been valuable, and I truly want to know more specifically, further detailed as to which part, which lines appeal more, in what way, and which ones didn't read that good, so that I show greater scope to improve...

    ReplyDelete
  3. Okay I just go quickly over it. I may be entirely wrong but thats how your poem spoke to me.

    The first two stanzas I liked,especially the second one.

    The use of words 'shamilat' and 'sanchekar ' is poetic and really fits in.

    The lines where you used the word 'janeman, vaste, vah and pechay se' sound bit jarring to the overall flow and absurd.

    Though the title is good but what you mean by,' samayvad'. ( What you describe is the outcome of capitalism).

    ReplyDelete
  4. Oops.. :O yes, capitalism of course...

    ReplyDelete