बड़े बड़े साहब भी आजकल
क्या कुछ कमाल किए हैं
नेस्कैफे के 1 रूपये के छोटा पाउच से
हम हर रोज़ कॉफी पिए हैं
सिर्फ 1 रूपये में नवरत्न तेल छोटा पैक
हमारे सर को क्या ठंडक दिए है
3 रूपये के छोटे गार्निअर सैशे से
हमारे बाल मुलायम हुए हैं
सिर्फ पांच रूपये की छोटू मैगी
हम बड़े चाव से खाते हैं
5 रूपये के छोटे डेरी मिल्क चॉकलेट
छोटू के मन को भाते हैं
अब उसके लिए हम मुरमुरे नहीं
छोटे पैक में चिप्स कुरकुरे लाते हैं
एअरसैल के पांच रूपये छोटा रीचार्ज से
हम फ़ोन पर खूब बतियाते हैं
आठ रूपये में छोटा कोक पी कर
छुटकी छोटू कितना खुश हो जाते हैं
ये सब सुविधा और साथ में रोज़गार दिए
इसलिए हम आप लोगों के गुण गाते हैं
मैकडोनाल्डस पर बर्गर बेच कर
हम 26 रूपये per hour कमाते हैं
बस छोटी सी एक विनती है हुज़ूर
हमें कुछ और चीज़ें भी चाहिए
हम भी मनमोहन जी से गुहार करेंगे
आपको और ज्यादा छूट मिल पाए
एक तो हमारे लिए एक छोटा सिगार
और 5 ml का छोटा शैमपेन बनाइए
छोटू को मिल पाए दूध का कैल्सियम, इसलिए
बॉर्नवीटा का छोटा 20 gm पैक निकलवाइए
सैट-वैट परफ्यूम का 5 ml छोटा स्प्रे
फ्रेश रहने को, जब भी घर से बाहर जाइये
रोटी नहीं तो हमको चलेगा साहब
पर हमें ये सब जल्द मुहैया करवाइए
Servant : Queen, the people are dying of hunger.
ReplyDeleteQueen : Why?
Servant : Because they don't have bread to eat.
Queen : If they don't have bread, they could very well eat cake.
-------------Marie Antoinette-------------
thank u :) getting a 'wow' from someone literature-savvy, quite frank and with a understanding of these social dynamics feels good....
ReplyDelete