Monday, June 10, 2013

संस्कारी विवाह

तुम्हारे पास कितना रुपया-पैसा है 
क्या नौकरी करते हो, घर कैसा है 
तुम्हारा धर्म-जात हमसे अलग नहीं है ना 
सिगरेट-शराब का ऐब तो तुम में नहीं है ना 
ब्यौरा दो बापू को, सब बताओ 
ओके है, अब मुझे देखने आ जाओ।
अच्छे से देखो, घूरो मुझे शरमाते हुए
सवाल पूछो, जवाब हैं मुझे रटे हुए   
जी हाँ, मैं घर का काम कर लेती हूँ 
नौकरी करती हूँ, ठीक-ठाक कमा लेती हूँ
हाँ, मेरी hobbies भी हैं एक-दो। 
अब तुम्हें भी बात कर के ठीक लगा हो तो 
सौदे-सामान की बात करो 
ठीक है, ये सब मिल जाएगा, 
अब मांग में सिन्दूर भरो 
सात फेरे लो 
'स्वाहा' बोल कर आग में आहूति दो 
अब मंगलसूत्र पहनाओ 
हो गया, अब मुझे ले जाओ 
हमेशा मुझे लड़कों से दूर रहने को कहा 
पर आज तुम्हें मेरे बापू कुछ न कहेंगे 
अब ज़िन्दगी भर हम साथ रहेंगे   
ऐ अजनबी, घूंघट उठाओ 
मत शरमाओ 
मेरा ये पवित्र जिस्म तुम्हारा है 
आज अचानक से   
आओ, नोंच लो इसे। 

Sunday, April 28, 2013

नौकरी (कविता)

फटाफट काम निपटाना
कुछ देर आराम फरमाना
फेसबुक पर टाइमपास करना
सोमवार - वीकेंड के लिए बस 5 दिन और
ऐसे ऐसे चुटकले बार-बार लिखना
चाय की चुस्कियाँ भरना
लंच में बॉस से ले कर प्रधानमंत्री
सब की बुराई करना

रेटिंग, परफॉरमेंस रिव्यु के लिए तिकड़म लगाना
प्रमोशन के लिए हलचल मचाना
आला अधिकारियों पर इम्प्रैशन जमाना
अच्छे कॉन्टेक्ट्स बनाना

महँगे मोबाइल,कार, फ्लैट,प्रॉपर्टी इक़ठठा करना
इसे अपनी एकमात्र रूचि बनाकर इस में लिप्त रहना
TA, DA, Increment, बोनस का हिसाब लगाते रहना 
शेयरों के दाम की जाँच करते रहना 

वीकेंड पर टाइमपास फिल्म देखना
शनिवार शाम दोस्तों के साथ शराब पीना
रविवार सोते हुए निकाल देना 
कभी कभी ऋषिकेश या जयपुर तक की
एक वीकेंड ट्रिप बना लेना
फिर फेसबुक पर फोटो अपलोड करना
और लिखना "वी हैड फन" 

धीरे-धीरे मैं सीख रहा हूँ मैं नौकरी करना 

बदनाम लड़की (हाइकु)

लोगों के फूहड़ मजाक को नज़रअंदाज़ कर देना
किसी के साथ हँसना, गलती से मुस्कुरा लेना
बहुत आसान होता है सुन्दर लड़की का बदनाम होना

Thursday, April 25, 2013

खुली क़ैद (हाइकु)

जब अन्दर थे तो क़ैद थे
बाहर गए, आवारा हो गए
काश कि होते कोई घर-दफ्तर बिना दीवारों के

Wednesday, February 20, 2013

Ek plate chowmein

Worked for a long time on this film. The fruits of all that hard work..... Watch it, I hope you would like it.... Even if you don't like, let me know your frank comments... Comment below the video on youtube.... Waiting for your responses....

https://www.youtube.com/watch?v=46QOLNr67Nw