जब छोटे थे तुम
तुमने सोचा
कि कुछ बड़ा करना है
बड़े शहर की तरफ
निकल चले तुम
हाथों में सूटकेस
आँखों में बड़ा ख्वाब लिए
ऐडमिशन हुआ बड़े कॉलेज में
वहाँ से लग गई
बड़ी कंपनी में बड़ी नौकरी
बड़े दफ्तर के बड़े कैबिन में
बड़े बाबू बन गए तुम
मिली बड़ी सैलरी
लिया बड़ा घर,
और बड़ी कार है,
बड़ा टीवी, बड़ा बिस्तर,
बड़ा सा सोफा, बड़ी बार है,
बड़ी महँगी सिंगल मॉल्ट
रखी है जिसमें
Exercise भी करते हो
बड़े gym में
तुम्हारे बच्चे जाते
बड़े स्कूल में
सब कुछ तो बड़ा है
फिर क्यों करते हो बड़बड़
कहाँ हो गई गड़बड़
जो रूप बदलती है
पर कभी मिटती ही नहीं
वीकेंड पर की बड़ी मस्ती
पर ऊबकर ढूँढ़ते हो कहीं
सुकून का
कोई छोटा सा कोना
जहाँ बिछा सको बिछौना
जिस पर लेटकर
रूह को मिले आराम
पर उसका तो
सौदा कर लिया था ना तुमने
वो जो एक बड़ा ख्वाब था
जिसका समाज से सरोकार था
जिसमें मासूमियत थी
बड़ा जोश था,
जुंबिश थी,
सुपरहीरो बनने की
ललक थी
मज़लूमों का मसीहा
यारों का यार
याद करो क्या था वह
जनता के मुद्दे उठाने वाला पत्रकार
जान बचाने वाला
भगवान् सरीखा डॉक्टर
या महान संगीतकार
कहीं वह वकील तो नहीं था
न्याय के लिए लड़ जाने वाला
या पुलिस अफसर
मुजरिमों को धूल चटाने वाला
होगा ख्वाब कोई तो ऐसा ही
जिसका तुमने सौदा किया
बेचा ज़मीर, बेची मासूमियत
और बदले में लिया
बड़ा घर, बड़ी कार
चुना तुमने कि
हर शनिवार और रविवार
तुम खाओगे-पियोगे,
शॉपिंग करोगे
और बाकी पाँच दिन
पल-पल मरोगे
तनाव में रहोगे
और इस दुर्गति को
जीवन की सच्चाई कहोगे
कब किया यह सौदा तुमने
यह नौकरी लेते समय
जब एडमिशन लिया कॉलेज में
या उससे भी पहले
जब कोचिंग सेंटर जाने लगे
ग्यारहवीं क्लास में
आज मत शर्माओ
सच सच बताओ
यह सौदा कब किया तुमने
क्योंकि यह तो संभव नहीं
कि हो बचपन से यही
ख्वाब तुम्हारा
कि सत्ता की चरण-वंदना करूँगा
पत्रकार बनकर
बनूँगा अमीर डॉक्टर
हस्पताल से कमीशन पाकर
हर महीने करते हुए
कुछ ग़ैर-जरूरी heart सर्जरी
यह नहीं हो सकता
तुमने बचपन में ही चाहा हो
पूरे जंगल को उजाड़ देना
फैक्ट्री लगाने के लिए
ज़ोरदार बहस करना कोर्ट में
किसी क़ातिल को बचाने के लिए
नहीं सोचता कोई बच्चा
कि निठल्ला शिक्षक बनकर
देश का भविष्य तबाह करूँगा
नेता या अफसर बनकर
जनता का खून चूसूँगा
गायक बनकर बनाऊँगा भद्दे गाने
बड़ा एक्टर बनकर
गुटखे का विज्ञापन करूँगा
नहीं कहता कोई बच्चा
कि नहीं है मेरी
कोई सामाजिक जिम्मेवारी
बच्चा तो सपने लेता है
कि सुपरमैन बनकर
बचा ली मैंने दुनिया सारी
कोई बच्चा देखा नहीं मैंने
लील लिया हो जिसकी आत्मा को
पैसे की हवस ने
याद करो
क्या रही मजबूरी
क्यों किया था सौदा तुमने
कब किया
या बचपन में ही
किसी और ने छीन लिया
ख्वाब तुम्हारा
क्या वह कोई इंसान था
बड़ी उम्र का
जिसने तुम्हारे लिए
खुद से यह सौदा कर दिया
अपनी पसंद के काम में
मस्त हो जाने को
पूरी तरह खो जाने को
जिसने बदल दिया
उपभोग की मस्ती से
अल्हड़ ख़्वाबों को छीनकर
implant किए तुम्हारे दिमाग में
ऐसे बड़े सपने
जिनमें कोई बड़प्पन नहीं था
किसने किया सौदा
तुमने या किसी और ने
कब किया, क्यों किया
यह याद नहीं
तो कोई बात नहीं
वक़्त अभी भी है
फिर से ख्वाब सजाओ
कब तक घुटते रहोगे
सीमेंट के महलों में
बाहर आओ
ऐसा कोई मुक़ाम नहीं
जहाँ से लौटा ना जा सके
बंद करो ढूँढना
कोई सुकून का कोना
सुकून से भरी हुई
एक पूरी दुनिया
तुम्हारे इंतज़ार में है
ढूँढो ज़रा
मिलेगा कोई तो रास्ता
वहाँ पहुँचने का
- विजेता दहिया
Thursday, August 22, 2024
ख्वाबों की सौदेबाज़ी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment